*गुमशुदा बच्चे को थाना भोट, रामपुर पुलिस द्वारा चंद घण्टो में बरामद कर परिजनो के सुपुर्द किया, जिससे परिजनो के चेहरे पर लौटी मुस्कान ।
आज दिनांक 19.07.2024 को थाना भोट जनपद रामपुर पर आवेदक निवासी ग्राम नगला बेगराज थाना भोट जनपद रामपुर द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरा बच्चा उम्र करीब 08 वर्ष खेलते -खेलते कही चला गया है। काफी तलाश किया परन्तु नही मिला । उक्त प्रार्थना पत्र पर अपराध निरी0 अजयवीर व म0का0 1999 शीतल दिवाकर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे की तलाश शुरु की गयी एवं आस पास के गाँवो मे ग्राम प्रधानो से सम्पर्क किया गया तो जानकारी हुई कि एक बच्चा पीलाखार नदी की पट्टी पर रोता एवं भटकता हुआ घूम रहा है । थाना भोट, रामपुर पुलिस द्बारा अथक प्रयास करने के बाद उक्त बच्चे को सुकुशल बरामद कर थाने लाकर उसके पिता व चाचा के सुपुर्द कर थाना से रुखसत किया गया । बच्चे के मिलने पर बच्चे के परिजनो द्वारा राहत की सांस ली। बच्चे के परिवारी जनो द्वारा रामपुर पुलिस की प्रशंसा की गयी।