बस व ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में 1 की मौत एक दर्जन यात्री घायल
दिल्ली से सवारियां भरकर उत्तराखंड के हल्द्वानी जा रही थी बस,उड़े परखच्चे
हादसे के बाद हाईवे पर मची चीख-पुकार
बिलासपुर।हाईवे पर उत्तराखंड के हल्द्वानी डिपो रोडवेज बस व ट्रैक्टर-ट्राली की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई।हादसे के बाद बस के परखच्चे उड़ गए और हादसे बस के चालक की मौत हो गई जबकि कंडेक्टर सहित दर्जनभर यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा इसी के साथ घायलों को निजी उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।बरेली जनपद के थाना बहेड़ी के गांव करीमगंज निवासी बस चालक रमनदीप सिंह जबकि उत्तराखंड के हल्द्वानी के मोहल्ला डम्माडूंगा कंडेक्टर चंदन सिंह दिल्ली से सवारियां भरकर उत्तराखंड के हल्द्वानी के लिए जा रहे थे।जानकारी के मुताबिक बस में चालक व कंडेक्टर सहित एक दर्जन से अधिक यात्री सवार थे।शनिवार तड़के करीब पांच बजे चालक को अचानक नींद की झपकी आने के दौरान बस सामने की गति आ रही चावल भरी ट्रैक्टर-ट्राली से जबरदस्त भिड़ंत हो गई।बताया जाता है कि भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार यात्रियों की चीख-पुकार मच गई।हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे खून में लथपथ यात्रियों को रेस्क्यू कर आनन-फानन में बाहर निकाला और उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।