रामपुर । पुलिस अधीक्षक, रामपुर, अंकित मित्तल द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध चलाए गये अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डॉ0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में दिनांक 01-02-2022 को थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की चेकिंग की गई एवं सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों को सार्वजनिक स्थानों पर शराब न पीने की शपथ दिलाई गई। जनपद रामपुर में 342 व्यक्तियों को थानों पर लाया गया एवं कुछ को हिदायत देकर छोड़ा गया। साथ ही उनको आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बारे में भी बताया गया।
थानों पर लाकर शपथ दिलाई गए व्यक्तियों का विवरण-
1.थाना कोतवाली 27
2. थाना गंज 35
3 थाना सिविल लाइन 45
4 थाना स्वार 10
5 थाना टांडा 22
6 थाना अजीम नगर 12
7 थाना मिलक खानम 10
8. थाना बिलासपुर 35
9. थाना खजुरिया 12
10. थाना कैमरी 12
11.थाना भोट 8
12. थाना शहज़ाद नगर 23
13.थाना मिलक 45
14. थाना पटवाई 15
15. थाना शाहाबाद 12
16 थाना सैफनी 19