रामपुर ।
जनपद में माननीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रत्येक ब्लॉक में नि:शुल्क राशन के साथ 01 किलो साबुत चना, 01 किलो आयोडाइज्ड नमक, 01 लीटर रिफाइंड तेल के नि:शुल्क वितरण का शुभारंभ किया गया।
रामपुर नगर में रामकिशन उचित दर विक्रेता की उचित दर दुकान पर वितरण का शुभारंभ श्री सूर्य प्रकाश पाल दर्जा प्राप्त मंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया तथा रामपुर नगर में ही श्री सलिल खन्ना उचित दर विक्रेता की उचित दर दुकान पर वितरण का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्याली राम लोधी द्वारा किया गया जिसमें एडीएम प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य एवं डीएसओ श्री अभिषेक कुरील उपस्थित रहे।
जिला पूर्ति अधिकारी श्री अभिषेक कुरील ने बताया कि वितरण 12 दिसंबर 2021 से प्रारंभ होकर 20 दिसंबर 2021 तक जारी रहेगा।
इस योजना का लाभ अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी दोनों ही कार्ड धारकों को प्राप्त हो रहा है जिसमें प्रत्येक कार्ड पर नि:शुल्क गेहूं, चावल के साथ-साथ 01 किलो साबुत चना, 01 किलो आयोडाइज्ड नमक एवं 01 लीटर रिफाइंड तेल भी नि:शुल्क वितरित किया जा रहा है।
सभी तहसीलों में भी ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, सभासद गण और ग्राम प्रधान आदि की उपस्थिति में वितरण कराया गया।