रामपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ और पुलिस
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पंचायत, नगर पालिका, राजस्व और राशन सहित विभिन्न मामलों से संबंधित 54 शिकायती पत्र/मांग पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 06 का मौके पर निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की समीक्षा करें तथा योजनाओं को और अधिक बेहतर तरीके से प्रभावी बनाने के अवसरों को चिन्हित करें ताकि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ मिले तथा उस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के उपरान्त लाभार्थी के जीवन स्तर में बेहतर सुधार हो। जन सुनवाई के दौरान जिलाधिकारी को राजस्व ग्राम अब्बासपुर में चकरोड पर अवैध कब्जे की शिकायत प्राप्त हुई तथा बार-बार शिकायत के बावजूद भी मामले का निस्तारण न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए संबंधित लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने उपजिलाधिकारी और तहसीलदार को निर्देशित किया कि वे तहसील क्षेत्र के सभी चकरोड एवं सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जे के मामलों को यथा शीघ्र निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। सार्वजनिक संपत्तियों पर अवैध कब्जा किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बार-बार अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआइआर भी दर्ज कराएं। जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से लागू करने में संबंधित ग्राम प्रधान की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम में लापरवाही अथवा उदासीनता बरतने वाले लोगों के विरुद्ध महामारी अधिनियम के अंतर्गत चेतावनी नोटिस एवं अन्य विधिक कार्यवाहियाँ सुनिश्चित कराई जाएं। इस दौरान उपजिलाधिकारी टांडा और क्षेत्राधिकारी पुलिस टांडा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।