लखनऊ । ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश के नेतृत्व को लेकर जनपदों में असंतोष के बादल ओर गहरा गये हैं । ज्ञातव्य है प्रदेश नेतृत्व के विरुद्ध 27 से ज्यादा जनपदों में असंतोष व्याप्त है उन्होनें AIOCD से मांग की है OCDUP में उसके संबिधान के अनुसार लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराए जाय साथ ही संबिधान से हटकर बनाये गए प्रदेश पदाधिकारियों को हटाया जाये । जनपदों ने दवा विक्रेता समिति के जिला महामंत्री प्रदीप राणा पर आरोप लगाया कि वह जनपदों के मान्य संगठनों को अस्थिर करने में लगे हैं साथ ही वह ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट कमजोर करने में एक रणनीति के तहत कर रहे है सहारनपुर से झाँसी तक के जनपदों में OCDUP को लेकर प्रदेश नेतृत्व के विरुद्ध रोष है । उत्तर प्रदेश में तथाकथित संगठन का विस्तार होता जा रहा है जबकि ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट उत्तर प्रदेश चंद जनपदों तक सुकड़ता जा रहा है ।
प्रदेश के थोक दवा विक्रेताओं की समस्याओं पर ocdup सुन नहीं रही हैं उनकी गुड्स रिटर्न,एक्सपायरी ब्रेकेज, क्रेडिट नोट जैसी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है साथ ही उनकी ड्रग रेगुलेटरी से संबंधित समस्याओं को कोई सुन रहा है