रामपुर । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में स्वार, बिलासपुर और चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के व्यय रजिस्टर में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप अंकन कराने के लिए व्यय प्रेक्षक श्री हरमेश लाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यय टीम के अधिकारियों, प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के साथ बैठक की।
व्यय प्रेक्षक ने विधानसभा स्वार, बिलासपुर एवं चमरौआ विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों द्वारा अब तक किए गए व्यय/रजिस्टर में अंकन सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि चुनाव को निष्प्क्ष, पारदर्शी और शान्तिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशों का भली भांति अध्ययन करके उन निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करें।
विधानसभा निर्वाचन के तहत प्रत्याशियों के निर्वाचन व्यय पंजिकाओं का अवलोकन किया तथा प्रत्याशियों एवं अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय लेखा व रख-रखाव के बारे में विस्तृृत जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रत्याशी/अभिकर्ताओं से कहा कि निर्वाचन व्यय रजिस्टर में व्यय लेखा का तिथिवार उल्लेख किया जाय।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री लक्ष्मीकान्त, लाइजनिंग आफिसर श्री नरेन्द्र पाल सहित अन्य अधिकारीगण एवं प्रत्याशी/अभिकर्ता उपस्थित रहे।