*गुरुकुल आर्ट गैलरी में बनी कला प्रदर्शनी का शुभारंभ*
कृष्ण गुप्ता जी के द्वारा मंडला पेंटिंग, “शिवतत्व” का आयोजन कानपुर के आजाद नगर स्थित गुरुकुल दृश्य कला एंव नाट्य विद्यालय में शनिवार को संपन्न हुआ जिसका उद्घाटन थिएटर निर्देशक, लेखक श्री देवेन्द्र जी द्वारा किया गया कलाकार कृष्ण गुप्ता राजस्थान की लोक कला मंडला कला से काफी प्रभावित है, वे इसका प्रेरणाश्रोत अपनी पत्नी श्रीमती रुचि एवं अपनी बेटियों को मानते है जिन्होने उनकी इस प्रतिभा को पहचाना एवं उन्हे निरंतर सृजनशील रहने के लिए प्रेरित किया, गुरुकुल आर्ट गैलरी में कृष्ण अपनी प्रथम प्रदर्शनी की, जिसमें ये इस कार्य को लेकर और अधिक उत्साहित अनुभव कर रहे है कृष्ण गुप्ता राज्य कर विभाग से से सेवानिवृत्त होने के बाद कला को अपनी साधना माना उनका कहना है कि जिस प्रकार हमारे मन की गहराई में हमारी भावनाओं, संवेदनाओ की वृत्तियों अनेक परतों में विद्यमान रहती है और ध्यान योग के दौरान कमिक रुप से अभिव्यंजित होती रहती है उन्हीं मानसिक उद्देगो का प्रतिबिम्ब या स्वरुप ही यह “मंडला कला” है इस प्रदर्शनी का आयोजन कर्ता अध्यात्म शिवन, क्यूरेटर नेहा मिश्र, सचिव राधेश्याम पाण्डेय द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रो अभय द्विवेदी, श्री रामजी गुप्ता, संजय गुप्ता, अमित वालिया, दीपक गुप्ता, पुष्पेन्द्र तोमर, राकेश मलहोत्रा, अनूप मुदगल, संदीप गुप्ता, सोहिल गुप्ता, विजय सिंह, विवेक विश्नोई, धर्मेन्द्र गौतम, अमृत लाल, शातनु दुबे, बिजय लक्ष्मी, रिकेश शाह, पंकज मित्तल, अतुल शुक्ला, रोहित तिवारी, प्रभात त्रिपाठी, आयुष, अर्चना, नीतू, श्रेया एवं गुरुकुल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।