डीएम और एसएसपी के आदेश पर रात एक बजे हुआ नाबालिग बच्ची का मेडिकल
बलात्कार में मुकदमा तब्दील , हल्का दरोगा पर होगी कार्यवाही
हजरतपुर। थाना हजरतपुर क्षेत्र में दो दिन पहले नाबालिग लड़की के साथ हुए बलात्कार को हल्का दरोगा बलबीर सिंह ने मात्र छेड़छाड़ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को बचाने को बहुत कोशिश की थी यहां तक की मेडिकल को पहुंची लड़की का मेडिकल तक स्वास्थ्य विभाग ने नहीं किया पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने बलात्कार के पूरे मामले को दबाने की बहुत कोशिश की लेकिन परिजनों ने शुक्रवार रात में ही जिलाधिकारी और एसएसपी बदायूं से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और पूरे प्रकरण को बताया कि कैसे मामला दबाया जा रहा है
बता दे तीन दिन पूर्व थाना हजरतपुर क्षेत्र में एक युवक अपने ही पड़ोस के घर में रात 11 बजे घुस गया और अपनी नाबालिग प्रेमिका के साथ रात गुजारी। जिसकी सुबह को भनक परिजनों को लग गई । परिजनों ने युवक को रंगे हाथों अपनी बेटी के साथ पकड़ लिया और जमकर मारा पीटा और थाना पुलिस मौके पर बुलाकर आरोपी को हिरासत में दे दिया । जिसके बाद लड़की ने बताया मेरा केवल लड़के ने हाथ पकड़ा है बलात्कार नहीं किया है । थानाध्यक्ष हजरतपुर विक्रम सिंह ने भी परिजनों की तहरीर के आधार पर छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन अगले दिन जब लड़की की तबियत खराब हुई दर्द से कराहने लगी तब परिजनों ने प्राइवेट डॉक्टर को दिखाया । जानकारी हुई लड़की के साथ बलात्कार हुआ है जिसके बाद परिजन पुनः अपनी लड़की को लेकर थाना पहुंचे जहां उन्होंने हल्का दरोगा बलबीर सिंह को बलात्कार होने की बात बताई और मेडिकल कराने की गुहार लगाई लेकिन हल्का दरोगा ने परिजनों को फटकार कर भगा दिया और मेडिकल भी कराने से मना कर दिया। थानाध्यक्ष हजरतपुर विक्रम सिंह को जब जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल लड़की को बदायूं मेडिकल के लिए भेज दिया और हल्का दरोगा की कड़ी फटकार लगाई। परिजनों का आरोप है बदायूं अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग ने बहाने बाजी बनाकर मेडिकल नहीं किया और बिना मेडिकल के ही लड़की को भगा दिया इधर जब परिजनों को ज्ञात हुआ कि लड़की का मेडिकल साथ में आई लेडीज कांस्टेबिल और स्वास्थ्य विभाग के कारण नहीं हुआ है तो उन्होंने तत्काल रात में ही जिलाधिकारी और एसएसपी बदायूं के यहां आवास पर जाकर पूरी बात बताई और मेडिकल कराने की अपील की । जिसके बाद जिलाधिकारी और एस एस पी ने अपने स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की कड़ी फटकार लगाई और रात में ही इमरजेंसी मेडिकल करने का आदेश दिया तब जाकर लड़की का रात एक बजे ही नियमानुसार मेडिकल हुआ है ।
थानाध्यक्ष हजरतपुर विक्रम सिंह ने बताया है कि लड़की का उच्च अधिकारियों के आदेश पर रात में मेडिकल हो गया है बलात्कार होने की बात सही निकली है अब छेड़छाड़ के मुकदमे को बलात्कार की धारा में तब्दील किया जा रहा है और आज आरोपी को भी जेल भेजा जाएगा । हल्का दरोगा बलबीर सिंह पर भी लगे आरोप की भी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया है जांच कर हल्का दरोगा बलबीर सिंह पर भी कार्यवाही की जाएगी।