रामपुर । दिनांक 08/02/2022 को शासन एवमं आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिला आबकारी अधिकारी एस के शर्मा रामपुर के निर्देशन मे विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत डा. गिरिजेश आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 बिलासपुर अमित कुमार सिंह वन क्षेत्राधिकारी डांडिया वन रेंज मय फोर्स द्वारा डंडिया वन क्षेत्र में अवैध को शराब निर्माण के अड्डों को खंगाला गया । साथ ही साथ आबकारी टीम ने संदिग्ध ढाबों ,वाहनों की चेकिंग की। एस के शर्मा जिला आबकारी अधिकारी रामपुर ने बताया कि विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है तथा अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही लगातार चलती रहेगी।