गंज थाने के हेड कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को उड़ाया,मौत
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया
रामपुर।गंज थाना परिसर में बृहस्पतिवार की पूर्वाह उस समय सनसनी फैल गई जब हेड कांस्टेबल मोहम्मद उमर ने अपने सरकारी आवास में खुद को सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्माहत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र और एएसपी अतुल कुमार श्रीवास्तव सहित अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।बताया जा रहा है कि मोहम्मद उमर कई वर्षों से गंज थाने में तैनात थे।मृतक हेड कांस्टेबल मूल रूप से अमरोहा जिले के थाना जोया का रहने वाला था।घटना के बाद पुलिस ने उनके परिजनों को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।इस आत्महत्या की वजह क्या रही,इसका पता अभी नहीं चल सका है।अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस विभाग के एक अनुभवी और समर्पित जवान की इस तरह की मौत से सभी स्तब्ध हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही आत्महत्या के कारणों पर कुछ कहा जा सकता है।

