रामपुर में दोपहर तक हुआ 40.06 प्रतिशत मतदान!
रामपुर। रामपुर में सुबह से सुस्त गति शुरू हुए मतदान का पारा सूरज चढ़ने के साथ ही बढ़ता गया। दोपहर तक रामपुर के मतदाताओं ने 40.06 प्रतिशत मतदान किया है। मतदान करने के मामले में अब तक मिलक के बाशिंदों ने सबसे ज्यादा 47.32 प्रतिशत मतदान किया है, जबकि शहरी बाबू मतदान करने के मामले में खासे सुस्त रहे हैं। रामपुर में महज 35.9 प्रतिशत मतदान हुआ है।
————-
एक नजर में दोपहर तक हुआ मतदान-
34 स्वार- 38.4 प्रतिशत
35 चमरौआ- 41.3 प्रतिशत
36 बिलासपुर- 37.6 प्रतिशत
37 रामपुर- 35.9 प्रतिशत
38 मिलक- 47.32 प्रतिशत