बिलासपुर नगर पालिका सीट से भाजपा के चित्रक मित्तल ने दर्ज की जीत
बिलासपुर। जनपद रामपुर की नगर पालिका परिषद बिलासपुर की सीट पर भाजपा के युवा प्रत्याशी चित्रक मित्तल ने 3800 से ज्यादा वोटों के अंतर से इतिहासिक जीत हासिल कर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद हसन खां को हराया ।
प्रदेश की 760 नगरीय निकायों के चुनाव की मतगणना आज शनिवार सुबह आठ बजे से शुरू हो गई है। 75 जिलों के 353 केंद्रों पर लगभग 35 हजार कर्मी मतों की गणना कर रहे हैं। नगर पंचायत सदस्यों के नतीजे सुबह नौ बजे के बाद से ही आने शुरू हो गए थे। निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में चार मई व 11 मई को मतदान हुआ था। नगर निगमों में ईवीएम व नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में मतपत्रों के जरिए मतदान कराया गया था।
भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जीत का जमकर जश्न मनाया। सुबह से ही कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय प्रत्याशी की जीत को लेकर मतगणना स्थल के आसपास घूमते नजर आ रहे थे । जैसे ही पहले राउंड में चित्रक मित्तल ने अपनी बढ़त बनाई कार्यकर्ताओं में खुशी के लहर आ गई ।ओर यह बढ़त आखरी राउंड तक जारी रही ।
उधर भाजपा के सभासदों की जीत का सिलसिला चलता रहा आखरी राउंड तक भाजपा 12 से ज्यादा सभासद जीत दर्ज करा चुके थे ।इसके अलावा भाजपा के समर्थक निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी जीत दर्ज करा चुके हैं।
इस अवसर पर भाजपा के जोगपाल सिंह,सुमित,जोशी, सुधांशु जोशी,हरवंश तनेजा, सुदर्शन मदान,रवि यादव,पवन शौरी,चेतन परुथी,अनिल मदान,नितिन गर्ग, हबीबुर्रहमान,धन्नुमल बंसल,सुनील गर्ग,मोहित गर्ग,अक्षत गर्ग,राहुल बंसल,शंकर गुप्ता,शिव देव शौरी,रवि अरोरा,रवि गोयल,राम विलास मित्तल,विपुल गोयल व डॉक्टर वी.के शर्मा आदि उपस्थित रहे।