पराली जलाने पर कड़ी कार्यवाही एसडीएम ने जारी किया फरमान, पराली जलाने वाले किसानों को नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
– मयंक गोस्वामी एसडीएम बिलासपुर ने बताया कि हमारा निगरानी तंत्र सेटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों पर रैपिड एक्शन ले रहा है ।
बिलासपुर । एसडीएम मयंक गोस्वामी ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद कुछ किसान पराली जला रहे हैं। पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाया है। अब राशन कार्ड पासपोर्ट शस्त्र लाइसेंस किसान सम्मान निधि का लाभ निरस्त किया जाएगा। निगरानी में असफल राजस्व टीम के सदस्यों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
बिलासपुर में पिछले 25 दिनों में 5 स्थानों पर पराली जलाने के बाद तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। एसडीएम मयंक गोस्वामी ने कहा अब पराली जलाने वालों की सरकारी सुविधाएं निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी है। एसडीएम ने कहा कि प्रतिबंध के बावजूद कुछ किसान पराली जला रहे हैं। पराली जलाने वाले किसानों पर जुर्माना लगाया है । राशन कार्ड, पासपोर्ट, शस्त्र लाइसेंस, किसान सम्मान निधि का लाभ निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। निगरानी में असफल राजस्व टीम के सदस्यों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने चौपाल लगाकर किसानों को किया जागरूक
एसडीएम मयंक गोस्वामी ने बिलासपुर के कई गांवों में चौपाल लगाकर किसानों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि जलाने के स्थान पर पराली से खाद बनाएं। गोशालाओं को उपलब्ध करा दें तो सहायता राशि भी मिलेगी। बिलासपुर में पराली प्रबंधन को लेकर प्रशासन सख्त है। बिलासपुर क्षेत्र से अब तक करीब 176 क्विंटल पराली किसानों द्वारा अस्थाई गोशालाओं में पहुंचाई जा चुकी है। इसके अलावा 100.61 हेक्टेयर रकबा में से किसानों द्वारा स्वयं ही पराली खेत से निकाली गई है। कई छोटे किसानों ने 50.61 हेक्टेयर रकबा खेत में पराली न जलाकर स्वयं ही खेत से पराली निकालकर प्रशासन के अभियान में सहयोग किया। जिसकी एसडीएम बिलासपुर ने ऐसे किसानों की प्रशंसा की।
मयंक गोस्वामी उपजिला अधिकारी बिलासपुर रामपुर