बिलासपुर में बकाएदारों पर विद्युत् विभाग सख्त: 2 हजार से अधिक बकाया पर काटे गए कनेक्शन, बिजली विभाग ने शुरू किया महाअभियान
– अधिशासी अभियंता कमरुद्दीन ने स्वयं देखी बसूली आभियान की कार्यवाही
– बकायेदारों पर बिजली विभाग सख्त
बिलासपुर। बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। दो हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है।
बिलासपुर में बिजली विभाग ने बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। दो हजार से अधिक बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा जा रहा है। बिजली विभाग के एक्सन कमरुद्दीन ने बताया कि बिजली विभाग बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं के खिलाफ आज से अभियान शुरू कर दिया है।
पहले चरण में बिजली का व्यवसायिक उपयोग करने वाले बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है। अब तक दर्जनभर उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। उसमें घरेलू उपभोग करने वाले बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया। खास बात है कि एक बार कनेक्शन काटने के बाद उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने के बाद ही केबिल जोड़ी जायेगी तभी सप्लाई चालू कर सकेंगे।
सघन वसूली अभियान चलाया गया
बिजली कनेक्शन काटने के बाद भी अगर उपभोक्ताओं ने बिल जमा नहीं किया तो बिजली कंपनी उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई भी करेगी। शनिवार को बिजली विभाग अधिशास अभियंता कमरुद्दीन के निर्देश में एसडीओ प्रदीप कुमार गुप्ता जेई शील कुमार नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने माटखेड़ा रोड में दो हजार से ऊपर बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया। जेई ने बताया कि बकायेदारों के खिलाफ विभाग सघन वसूली अभियान चल रहा है।
कनेक्शन काट के होगी कार्रवाई
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से कहा कि आपके बिजली बिल का बकाया दो माह से ज्यादा का है तो अविलंब जमा करें। अन्यथा आपका विद्युत कनेक्शन काट कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उनके साथ विद्युत विभाग टीम, धर्मेंद्र, तेजपाल,पंकज,प्रकाश आदि लोग साथ चल रहे थे।