स्वर्गीय मां अनारा देवी के नाम से 11 हजार वृक्षारोपण पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ में किया
लखनऊ आओ मिलकर वृक्ष लगाएं उस मां के नाम से जिसने पाला पोसा मुझको बड़े नाज से वृक्षारोपण जन अभियान में ओज कवि मुकेशानंद ट्री मेन लखनऊ ने सहायक पुलिस आयुक्त किरन यादव आर आई राजेश कुमार सिंह के सहयोग से वैदेही वेलफेयर फाउण्डेशन की अध्यक्षा
डा रूवी राज सिन्हा व धर्म रक्षा संघ लखनऊ जिला अध्यक्ष रेनू शर्मा एवं अनारा देवी शहीद संस्थान ने पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना परिसर पुलिस लाइन लखनऊ एवं महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी लखनऊ डॉक्टर ए पी जे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी लखनऊ माता अनारा देवी के नाम से 1100 0वृक्षारोपण कार्य किया।
कविता पढ़ते हुए मुकेशानंद ने निवेदन किया मुझको सुलाया सुखे में अपनों सारी रात बिताई भीगी चादर से मुझको खिलाया भोजन अपनों सारा जीवन काटा भूख प्यास से आओ मिलकर वृक्ष लगाओ उस मां के नाम से।
इस अवसर पर पी आर ओ घनश्याम मिश्रा व अन्य पुलिस अधिकारी व समाजसेवी अरुण कुमार शर्मा मौजूद रहे और सहयोग किया।