बिलासपुर थानाध्यक्ष नबाब सिंह की ताबड़तोड़ कार्यवाही से बिलासपुर थाना क्षेत्र में अपराधी थरायै, पलायन करने पर मजबूर
– महिलाओं के प्रति सम्मान व उनके ऊपर होने वाले अपराधों को गम्भीरता से लेना व त्वरित कार्यवाही ही हमारा उद्देश्य: नबाब सिंह
– हकीकत में अपराधियों के लिए जेल है रामपुर का थाना बिलासपुर, अपराधी को छोड़ते नहीं सभ्य व्यक्ति को छेड़ते नहीं
– पुलिस को चुनौती देने वाले 15 हिस्ट्रीशीटर से अधिक को भेजा गया गंभीर धाराओं में जेल
– अपने कार्यभार संभालते ही कई केसों का खुलासा कर अपराधियों को जेल भेजा
– सैकड़ों कच्ची शराब की भट्टीयां की नष्ट किया
– अपराध व अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति
बिलासपुर। जनपद रामपुर के थाना बिलासपुर अपराध मुक्त अपने नाम को साकार कर रहा है यहाँ के एसओ नबाब सिंह द्वारा किये जा रहे प्रभावशाली काम से आम जन में पुलिस के प्रति मित्र वाली भावना जागृत हुई है वहीं दूसरी ओर अपराधी व असामाजिक तत्व या तो जेल की सलाखों के पीछे है या जनपद छोड़कर चले गये हैं। मिलक,रामपुर, स्वार व उतराखंड सीमा से लगे इस कोतवाली क्षेत्र के सामने बहुत सी चुनौती थीं लेकिन अपनी छवि के लिये प्रसिद्ध एस.ओ नबाब सिंह ने बिलासपुर थाने का तो कायाकल्प किया है वहीं आम नागरिकों में एक विश्वास भी जागृत हुआ है। इस क्षेत्र में आपराधिक छवि के कई गांव आज आसामाजिक तत्व व अपराधियों से मुक्त ग्राम हो गए हैं । कई अपराधियों पर गैंगस्टर जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है। बिना भेदभाव व धर्म जाति के अपराधियों के विरुद्ध छेड़े अभियान में आज इस क्षेत्र में अपराध का ग्राफ तेजी से गिरा है। यह क्षेत्र पूर्व में गौकशी,अवैध खनन,अवैध शराब के लिये प्रसिद्ध रहा है। लेकिन एस.ओ नबाब सिंह ने उन स्थानों को चिन्हित कर ताबड़तोड कार्यवाही कर ऐसे अपराधियों पर गैंगस्टर व रासुका तहत कार्यवाही की है। ओर उनको सही स्थान जेल पहुंचा दिया गया। जब हमारी टीम उक्त क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंची तो रात 11 बजे नबाब सिंह अपनी टीम के साथ गस्त करते हुए मिले व संबंधित कांस्टेबल, उपनिरीक्षक भी अपनी डयूटी पर मिले । असली में देखा गया कि प्रदेश के पुलिस का चेहरा और सभ्य समाज के बीच ‘मित्र’ का आदर्श हो इसी कवायद में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है। उसे बिलासपुर कोतवाली साकार कर रही है। नबाब सिंह ने बताया हम शासन व प्रशासन की मंशा अनुरूप हमने मापदंड तैयार किये हैं। जिसे कड़ाई से लागू किए गए हैं। कोतवाली में आमजन के साथ प्रभारी और अन्य स्टाफ का आचरण और बच्चे, महिलाएं बेखौफ होकर अपनी बात कह पाएँ, फरियादियों के साथ संवेदनशील रखा और उनकी समस्याओं का तत्काल समाधान हो।,दोषियों के विरूद्ध पुलिस द्वारा कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाए।, थाने में रिकॉर्ड का रखरखाव सही हो रहा है।,थाना परिसर का ऐसा माहौल हो कि प्रवेश करते हो मन मस्तिष्क में प्रभाव पड़े कि आगंतुक को समाधान की आशा लगे, बिलासपुर थाना जैसे बनने के लिये सभी थाने आपस स्वस्थ्य प्रतियोगिता रखें, जिससे जनपद में ज्यादा से ज्यादा थाने बन सके।, महिलाओं को अपनी बात रखने के लिए स्पेशल कक्ष बनाया गया है जहां महिला कांस्टेबल, उपनिरीक्षक की नियुक्ति की है उनका हर सम्भव सहायता देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए हमने मधुर भाषी महिला सब इंस्पेक्टर,कांस्टेवल की नियुक्ति की है जो महिलाओं की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनती हैं ओर तत्काल समाधान किया जाता है । कोतवाली में तैनात एसएसआई प्रशांत शर्मा रात्रि गश्त के समय जब हमारे संवाददाता ने देखा तो पाया वह गली मोहल्लों चोर उच्चकों पर कड़ी नजर रखे हुए थे। शक होने पर उनसे पूछताछ करते हुए मिले।