वरिष्ठ समाजसेवी हरबंश तनेजा के निधन पर शोक सभा एवम सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन
बिलासपुर। नगर के वरिष्ठ समाज सेवी हरबंश तनेजा के आकस्मिक निधन से आज नगर में शोक की लहर दौड़ गई । जगह जगह व्यापारियो ने अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान शोक में बंद रखे ।
वरिष्ठ समाज सेवी,सरल स्वभाव एवम मृदुभाषी तनेजा जी आम जनता एवम् व्यापारी समाज में लोकप्रिय थे । आज बिलासपुर कैमिस्ट एसो एवम उत्तर प्रदेश व्यापार संगठन के सदस्यों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन व बिलासपुर कैमिस्ट एसो ने आज अपने कार्यालय पर संरक्षक शिव देव शौरी की अध्यक्षता में एक शोक सभा की साथ आत्मा की शान्ति एवम परिवार इस असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्राथना की ।इस अवसर पर एक शोक संदेश भी तैयार किया गया ।
संरक्षक शिव देव शौरी ने बताया कि मेरा बचपन से तनेजा जी जुड़ाव रहा शिक्षा भी साथ साथ ग्रहण की ।उनकी सादगी एवम राधा स्वामी सत्संग व्यास के प्रति आध्यात्मिक रुचि मुझे हमेशा याद रहेगी । उनकी बहुत से यादें मैं सजोए बैठा हूं ।
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला महामंत्री एवम बिलासपुर कैमिस्ट एसो के अध्यक्ष जयदीप गुप्ता,नगर अध्यक्ष सुनील कुमार,नगर महामंत्री निरंजन लाल बंसल,नगर कोषध्यक्ष सुरेश जैन,जिला मंत्री नितिन गर्ग,जिला उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल, खुशनूद खां,जितेंद्र मिश्रा,सचिन पाठक, दलजीत सिंह,निरंकार सरन गुप्ता,राहुल गुप्ता,विकास जैन, मोहित गर्ग,ममता गुप्ता,अरविंद मित्तल,विपुल गोयल,दिनेश कोहली,महेश कंसल, गुरदीप सिंह सलूजा एवम पवन शौरी ने भाग लिया।