पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहबाद संगम कुमार एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने होटलो एवं दुकानों को किया चेक ,शाहबाद नगर की होटलो एवं एसिड की दुकानो, साइबर कैफ़ो (चाइल्ड पोर्न )ईंट भट्ठे (बाल श्रम) की चेकिंग करते हुये पुलिस क्षेत्राधिकारी शाहबाद सगंम कुमार व प्रभारी निरीक्षक पकज पन्त शाहबाद द्वारा चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान होटलो के मालिकों को व भट्ठा मालिकों को हिदायत दी गई की बाल श्रम सख्त अपराध है इसलिए बाल श्रम को ध्यान में रखते हुए अपने होटलो एवं भट्टो पर कार्य करने वालों को समझाएं कि बाल श्रम से बचे और अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं एसिड की दुकानों को भी चेक करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी संगम कुमार ने हिदायत दी की किसी भी दिशा में एसिड न बेचें जिससे कोई घटना हो सके पुलिस क्षेत्राधिकारी संगम कुमार लगातार नगर क्षेत्र में घूम कर क्षेत्र का निरीक्षण करते रहते हैं वहीं दूसरी तरफ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज पन्त पूरी तरह से अपराधियों पर अपनी नजर जमाए बैठे हैं जिससे किसी भी दशा में क्षेत्र एवं नगर में अपराध न हो सके चैकिंग मे तेज तर्रार कस्बा इन्चार्ज आदेश शर्मा भी साथ रहे