रामपुर । आठ दिन बाद भी हज़रतपुर में सैकड़ों मकान बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं आम आदमी पार्टी का एक डेलिगेशन फैसल लाला के नेतृत्व में हज़रतपुर गांव में पहुंचा और वहां पहुंचकर लोगों का हाल जाना
इस मौके पर फ़ैसल लाला ने कहा यदि 24 घंटे के अंदर जिला प्रशासन ने यहां पर एक्शन लेते हुए पानी निकलवाने को पंप सेट का इंतजाम नहीं किया तो आम आदमी पार्टी कल से हजरतपुर गाँव में धरने पर बैठेगी, फ़ैसल लाला ने कहा जिला प्रशासन को हुनर हाट से ज्यादा हज़रतपुर में अपना हुनर दिखाते हुए बाढ़ का पानी निकलवाने के इंतजाम करना चाहिए ताकि सैकड़ों लोगों की जान को बचाया जा सके इस बाढ़ से लोग पूरी तरह बर्बाद हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करती है कि दिल्ली की तर्ज पर बाढ़ पीड़ितों को राहत देते हुए अति शीघ्र मुआवज़ा दिया जाए और यहां से पानी निकलवाने के लिए जल निगम अथवा नगर पालिका के पंपसेट लगाकर पानी निकलवाया जाए।
इस मौके पर नरगिस खान, नाज़िया खान, आलमगीर, अंसब नज़ील, अहफ़ाज़ खान, राजू, विनोद, गुड्डू, सूरज, अब्दुल्ला आदि लोग मौजूद रहे।