बिलासपुर के ऑउट सोर्सिंग कर्मीयों द्वारा बिजली विभाग के नाम पर उपभोक्ताओं से हो रही है अवैध वसूली
– मुनव्वर व साजिद आउट सोर्सिंग ने उपभोक्ताओं से लाखों रूपए वसूल लिए
बिलासपुर। नगर में स्थाई बिजली कर्मी बनकर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का सिलसिला चल रहा है। विभाग के समक्ष ऐसी तमाम शिकायतें आ रही हैं। इस पर अब अधिशासी अभियंता ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि कहीं भी ऐसा कोई मामला सामने आए तो उसके खिलाफ तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराई जाए।
जनपद रामपुर में हर माह करोड़ों रुपये की बिजली चोरी हो रही है, जिसके बाद विभाग की ओर से इसे रोकने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन कुछ लोग इसी का लाभ उठाकर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली करने में जुट गए हैं। इसको लेकर विभाग के समक्ष तमाम शिकायतें आ रही हैं। जिस पर दो दिन पहले ही उपखंड अधिकारी कार्यालय में साजिद व मुनव्वर नाम के ऑउट सोर्सिंग कर्मी अपने को विभाग का स्थाई कर्मी बताते हैं ओर लोगों से विद्युत चोरी, कनेक्शन व बिल माफ कराने के नाम पर उपभोक्ताओं से रुपए पकड़ लेते हैं फिर कोई काम न कर एक दूसरे पर टालते रहते हैं । ऐसा सिर्फ इसी क्षेत्र में नहीं हुआ बल्कि शहर के कई इलाकों से इस प्रकार की शिकायतें आ रही हैं। यहां तक कि विभाग के संविदा ऑउट सोर्सिंग कर्मचारियों के ठेकेदारों ने भी बिजली अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद अब अधिशासी अभियंता ने ऐसे मामलों को लेकर सख्ती करने जा रहे हैं। उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि कहीं विभाग का स्थाई कर्मचारी बताकर उपभोक्ताओं से अवैध वसूली का मामला सामने आए तो तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराई जाए। साथ ही उन्होंने विभाग के ही संविदा कर्मियों पर विशेष नजर रखने को कहा है।