इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल के निर्देश पर आई आई ए के नवनियुक्त चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने विभिन्न कमेटी का गठन कर उनके कन्वेनर की घोषणा की है
संचित गुप्ता को मिंट,एससेंशल आयल एवं एरोमा का , श्री हेमंत गर्ग को प्लाई बोर्ड, जितेंद्र जैन को वुड विनियर, राम रक्षपाल यादव को प्रशासनिक, अंकित अग्रवाल सी ए को टैक्सेशन एंड जी एस टी का कन्वीनर नियुक्त किया।
यह कन्वीनर इन विभाग एवं उद्योगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास करेंगे ।एवं राष्ट्रीय संगठन को अवगत कराएंगे।
यह सभी इन उद्योगों की राष्ट्रीय समिति के सदस्य होंगे। ज्ञातव्य है कि प्रधान मंत्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी का पूरा फोकस उद्योगों के विकास की तरफ है ।और पहली बार औद्योगिक संगठनों की समस्याये गंभीरता से ली जा रही है। स्थानीय प्रशासन भी उद्योग बंधु की मीटिंग में समस्याओं पर तुरंत समाधान में लगा है।
सभी नियुक्तियों पर उद्योगपतिओं में उत्साह की लहर है ।