*बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन का हुआ तबादला अभिषेक झा ने संभाली बिजनौर की कमान*
बिजनौर। बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन का हरदोई के लिए तबादला कर दिया गया है। वही बिजनौर के नव नियुक्त एसपी अभिषेक झा ने जिले की कमान संभाल ली है। दरअसल आपको बता दें बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन ने जनता के दिल में एक अलग ही पहचान बना ली थी। बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन के ऑफिस पर पीड़ित अगर पहुंचा तो बिना इंसाफ मिले उसको लौटाया नहीं गया। बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन के जाने से पूरे बिजनौर में गमगीन माहौल बना हुआ है। निष्पक्ष और निडर कार्य करने वाले एक ईमानदार एसपी नीरज कुमार जादौन बिजनौर की जनता के दिल में हमेशा रहेंगे। वहीं अभिषेक झा नव नियुक्त एसपी बिजनौर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। आईपीएस अभिषेक एक ईमानदार पुलिस ऑफिसर है। इनका जन्म 25 अक्टूबर 1988 को बिहार के कटिहार में भरत भूषण झा के परिवार में हुआ था। उनके पिता डीएम कार्यालय में हेड क्लर्क और उनकी माता एक टीचर है। आईपीएस ऑफिसर अभिषेक की प्राथमिक शिक्षा से लेकर हाई स्कूल तक की शिक्षा कटिहार में ही पूर्ण हुई। इसके पश्चात उन्होंने पटना से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की आईपीएस अधिकारी अभिषेक ने इंटर के बाद कालीकट के इंजीनियरिंग कॉलेज से बी टेक की डिग्री प्राप्त की और डिग्री हासिल करने के बाद आईपीएस अफसर का चयन मल्टीनेशनल कंपनी में हो गया था।अभिषेक झां को एमएनसी कंपनी में बेहतरीन पैकेज मिलता था। लेकिन साल 2011 में उन्होंने सिविल सर्विस में जाने के लिए अपने पापा की सलाह के बाद नौकरी छोड़ दी थी। आईपीएस अफसर ने साल 2012 में पहला अटेंप्ट किया था लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाए थे। आईपीएस अफसर तीसरी प्रयास में सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर साल 2015 बैच के आईपीएस अफसर बन गए थे। अंडर ट्रेनिंग के रूप में आईपीएस अफसर अयोध्या झांसी आगरा अलीगढ़ और नोएडा में भी डीसीपी क्राइम के पद पर तैनात रहे। शासन ने आईपीएस अफसर अभिषेक झा का नोएडा डीसीपी क्राइम के बाद से तबादला कर उन्हें शामली का पुलिस अधीक्षक बनाया और अब अभिषेक झा ने जिला बिजनौर की कमान संभाल ली है।