*अमेठी, सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान कहां जाए गरीब जनता*
शासन द्वारा सभी वस्तुओं के दाम लगभग निश्चित, फिर सब्जियों के दाम कैसे छूने लगे आसमान
ब्यूरो अमेठी/ शासन प्रशासन द्वारा लगभग सभी वस्तुओं के नाम निर्धारित किए जाते हैं तथा जो दुकानदार उन निश्चित दामों का उल्लंघन करता है या कहीं अधिक रेट पर बेचता है तो उसके लिए प्रशासन द्वारा धरपकड़ एवं छापेमारी की कार्यवाही की जाती है तथा उचित रेट पर सामानों को आम जनता के बीच मुहैया कराई जाती है तो फिर कुछ खाने पीने की वस्तुएं कितनी महंगी क्यों हो जाती हैं जिससे कि एक गरीब आदमी लेने की बात तो बहुत दूर की ,उसके नजदीक तक जाने का नाम भी नहीं सोच पाता दूसरी तरफ बताते चलें कि अमेठी प्रशासन के अधिकारी इन महंगाईयों को लेकर चुप क्यों हैं यह सबसे बड़ा सवाल आम जनता के बीच बन कर खड़ा हो जाता है जो कि वर्तमान समय में टमाटर 120 रुपए प्रति किलो लौकी ₹60 प्रति किलो हरी धनिया ₹200 प्रति किलो आलू ₹50 प्रति किलो प्याज ₹50 प्रति किलो भिंडी ₹80 प्रति किलो तोरई ₹80 प्रति किलो शिमला मिर्च ₹160 प्रति किलो बैगन ₹60 प्रति किलो अदरक ₹280 प्रति किलो पालक ₹60 प्रति किलो चुकंदर ₹80 प्रति किलो करेला ₹80 प्रति किलो टिंडा 120 रुपए प्रति किलो हरी मिर्च ₹100 प्रति किलो के हिसाब से खुले आम प्रत्येक चौराहे एवं बाजारों में बिकते हुए दिख रहा है तथा दूसरी तरफ अमेठी प्रशासन इन महंगाईयों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे कि अमेठी की आम जनता छेल रहे है