मामला रामपुर रोड स्थित नवीन मंडी का है कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भटपुरा निवासी एक व्यक्ति ग्रामीण क्षेत्र के एक व्यापारी के पास किराए पर ट्रैक्टर ट्राली चलाता है। आढ़तियों का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से व्यापारी द्वारा तुलवाया जा रहा गेहूं कांटे की पर्ची की तुलना में काफी कम निकल रहा था। व्यापारियों के अनुसार, इसके बाद उन्हें व्यापारी पर शक हुआ तो उन्होंने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। आज ग्रामीण क्षेत्र के व्यापारी का चालक गेहूं लेकर मंडी पहुंचा। जिस पर उसे पकड़कर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने आयी । बताया कि वह व्यापारी के साथ मिलकर धर्म कांटा कराने के बाद ट्राली से करीब आठ से दस क्विंटल गेहूं गायब कर देता आढ़तियों के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने बताया कि वह पिछले काफी समय से गड़बड़ी कर रहा था। इसके बाद जैसे ही आढ़ती चालक को पुलिस को सौंपने लगे। उसने फोन कर अपने अन्य साथियों को मौके पर बुला लिया। जिसके बाद 10 से 15 लोग कार और बाइक पर सवार होकर नवीन मंडी पहुंच गए और वहां आढ़तियां और वहां काम करने वाले अन्य लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। बमुश्किल वहां मौजूद पल्लेदार व अन्य लोगों ने मारपीट कर रहे युवकों पर काबू पाया सूचना पर पहुंची पुलिस मारपीट करने में लिप्त छह युवकों को पकड़ कर थाने ले काबू पाया और पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सूचना मिलते ही तराई खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, कुशल गर्ग, रमेश चंद्र गंगवार, राजेश यादव, सुनील जैन, विनोद जैन, बब्बू, संदीप सिंह, नरेंद्र सिंह, सतनाम सिंह आदि व्यापारी थाने में पहुंच गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे। इसके बाद टांडा हुरमतनगर निवासी आढ़ती मेहंदी हसन ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए क पुलिस को तहरीर सौंपी है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गेंहू की घटतौली करने पर दो पक्षों में मारपीट, तहरीर
– घटटौली की घटना से व्यापारियों में आक्रोश
बिलासपुर। नवीन मंडी में कुछ आढ़तियों ने ग्रामीण क्षेत्र के एक व्यापारी के ट्रैक्टर चालक को गेहूं बेचने में घपलेबाजी करने के आरोप में पकड़ लिया। इसके बाद ट्रैक्टर चालक द्वारा फोन कर व्यापारी और अन्य साथियों को बुला लिया। जिसके बाद आढ़तियों और वहां काम करने वाले लोगों के बीच मारपीट हो गई। बाद में मुश्किल वहां मौजूद पल्लेदारों व अन्य लोगों ने उन पर था।