रामपुर । अपर आयुक्त(प्रशासन) मुरादाबाद एवं रोल प्रेक्षक श्री बी0 एन0 यादव 18 दिसम्बर 2021 को विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के तहत निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के द्वितीय चरण के अंतर्गत जनपद का भ्रमण करेंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोल प्रेक्षक 18 दिसंबर को प्रातः 11:00 तहसील स्वार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात तहसील क्षेत्र के 20 चिन्हित ऐसे मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे जिन पर अधिकतम फार्म-6 एवं फार्म-7 भरे गए हैं। मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान रोल प्रेक्षक निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित बिंदुओं के अनुसार विस्तृत जायजा लेंगे।
निरीक्षण के उपरांत रोल प्रेक्षक रामपुर मुख्यालय पहुंचकर अपराह्न 03:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में ईआरओ और एईआरओ के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।