*जिलाधिकारी ने की सीएम डैशबोर्ड पर विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक*
*अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति तक अनिवार्य रूप से पहुंचाए – जिलाधिकारी*
*पेंशन संबंधी पत्रावलियों समय सीमा के बाद न रहे लम्बित*
*ग्राम पंचायत सचिवालयों में स्थापित की जाए लाइब्रेरी*
*ग्रामीण क्षेत्रों में जल निकासी के साथ ही की जाए बेहतर साफ-सफाई*
*शिक्षण कार्य में लापरवाही करने वाले शिक्षक होंगे दण्डित*
सहारनपुर, जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।
उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का जनमानस को समय से लाभ मिले यह सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने अधिशासी अभियंता जल निगम को सख्त निर्देश दिए कि जनपद में हर घर जल योजना के तहत चल रहे कार्यों में तेजी लाएं एवं अपनी जिम्मेदारी को समझें। उन्होने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं बाबू कल्याण सिंह योजना के तहत लगी सोलरलाईटों का सत्यापन कराकर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित हो रही रैंकिंग की समीक्षा के दौरान जिन विभागों की रैंक में गिरावट दर्ज हुई है उन्हे सख्त निर्देश देते हुए प्रगति में तत्काल सुधार लाने को कहा। उन्होने कहा कि यदि आगामी माह की रैंक सही नहीं होती है तो कडी कार्यवाही की जायेगी। सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपनी विभागीय प्रगति की रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड पर माह के अन्त तक अनिवार्य रूप से फीड कराना सुनिश्चित करें एवं अधिकारी स्वयं उसकी मॉनीटरिंग करें। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में बंद पडी एवं टूटी नालियों की मरम्मत कराकर जल निकासी सुनिश्चित कराएं। इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छता भी सुनिश्चित कराएं। उन्होने निर्देश दिए कि ग्राम सचिवालयों में लाइब्रेरी संचालित की जाए।
डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह व्यक्तिगत रूचि लेकर विभागीय योजनाओं का लाभ पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होने उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिए कि महिला समूह के लोन संबंधी पत्रावली जिन बैंकों पर अकारण लम्बित है उनकी सूची तैयार कर उपलब्ध कराएं। कन्या सुमंगला योजना में आवेदन लम्बित पाए जाने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि समय सीमा के बाद किसी भी स्तर पर आवेदन लम्बित न रहे। उन्होंने समाज कल्याण विभाग सहित पेंशन से संबंधित सभी विभागों को निर्देश दिए कि पेंशन संबंधी पत्रावलियों को शीघ्रता से सत्यापित कर पात्र को योजना का लाभ दिलाएं। किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों को यथाशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश उप कृषि निदेशक को दिए।
मनीष बंसल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि निरंतर प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जाए। जिन प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य संतोषजनक नहीं मिलता उन अध्यापकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जाए तथा अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाए। इसी के साथ जागरूकता एवं अन्य माध्यमों से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढाई जाए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विभागीय योजनाओं का संतोषजनक उत्तर नहीं देने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, अपर नगर आयुक्त राजेश यादव सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।