अवैध शराब की तस्करी करता बाइक सवार गिरफ्तार
हल्द्वानी।अवैध शराब की तस्करी के आरोप में थाना मुखानी पुलिस ने एक बाइक सवार को गिरफ्तार कर उसका चालान किया है। शनिवार को थानाध्यक्ष सुशील जोशी ने बताया कि थाने में तैनात उप निरीक्षक अविनाश मौर्य की टीम ने आम्रपाली चौकी बैरियर के पास चैकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में जाते बाइक सवार रेशम सिंह पुत्र जागर सिंह निवासी ग्राम ककराला थाना गदरपुर को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी में उसके कब्जे से 166 पाउच अवैध कच्ची शराब की बरामदगी दिखाई गई है। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने शराब की तस्करी करना स्वीकार किया।पुलिस ने उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया।इस मौकें पर शंकर सिंह, भगवती पाठक आदि मौजूद रहे।

