राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में शहीद ए आजम स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री रंजीत कुमार सिंह द्वारा किया गया।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहला मैच स्मार्ट इंडियन स्कूल एवं ज्वाला नगर के मध्य खेला गया, जिसमें ज्वालानगर टीम ने स्मार्ट इंडिया को 2-1 सेट से पराजित किया। दूसरा मैच सरस्वती विद्या मंदिर एवं व्हाइट हॉल स्कूल के मध्य खेला गया, जिसमें व्हाइट हॉल ने 2-0 के सेट से जीत हासिल की।
तीसरा मैच दडियाल टांडा फिजिकल कॉलेज के मध्य खेला गया, जिसमें टांडा ने 2-1 सेट से फिजिकल कॉलेज को पराजित किया। चौथा मैच सन्हैया जट और स्टेडियम के मध्य के खेला गया, जिसमें स्टेडियम की टीम 3-0 सेट से विजयी रही। प्रतियोगिता मे निर्णायक की भूमिका डॉ अनुज, मोहम्मद फहीम, नासिर खान,सचिन कुमार, मनोज कुमार ने निभाई।
जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि 27 अगस्त को बाकी वॉलीबॉल के मैच 3 बजे खेले जायेंगे। उन्होंने बताया कि 27 अगस्त को प्रातः 10 बजे से फुटबॉल मैच प्रारम्भ होंगे। इच्छुक टीमें अपनी टीम लिस्ट लेकर नि:शुल्क प्रतिभाग कर सकती हैं।