एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा महिला मोर्चा एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिलासपुर ने संयुक्त रूप से राजकीय आयुर्वेदिक चिकत्सालय तथा आंगनवाड़ी केंद्र बिलासपुर में नीम के पौधों का वृक्षारोपण किया। साथ ही लोगों से ग्लोबल वार्मिंग को देखते हुए ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने की अपील की।
इस अवसर भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती मधुबाला गुगलानी, अल्पसंख्यक मोर्चा उपाध्यक्ष डॉक्टर शमीम हसन, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बिलासपुर से डॉक्टर हरिओम, डॉक्टर भावना मौर्या, शिवम् कुमार, आर्यन प्रकाश, मोर्चा महामंत्री किरनजीत कौर, रीता गौतम तथा आंगनवाड़ी केंद्र से श्रीमती लक्ष्मी देवी आदि उपस्थित रहे।