*धमौरा में निर्मित शॉपिंग मॉल की दुकानों की चाभियां वितरित।*
*राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत की इस अभिनव पहल की सराहना की।*
*जिले की अन्य ग्राम पंचायतों में भी जरूरत के अनुसार बनेंगे शॉपिंग मॉल, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश।*
विकासखंड मिलक की ग्राम पंचायत धमौरा द्वारा स्ववित्तपोषित 158 लाख रुपए की लागत से निर्मित कराए गए शॉपिंग मॉल में बनाई गई दुकानों की चाभियों का वितरण किया गया।
इस शॉपिंग मॉल में 43 दुकानें बनाई गई हैं।
कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान श्री बलदेव सिंह औलख, जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी श्री नन्द किशोर कलाल द्वारा चाबी वितरित की गईं।
मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह औलख द्वारा शॉपिंग मॉल को बनाने के लिए जनपद प्रशासन एवं ग्राम पंचायत की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्य होने से ग्राम पंचायत आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत के रूप में विकसित होगी। पूरा प्रदेश भी इस प्रकार के मॉडल को अपनाये तो ग्राम पंचायतें सशक्त एवं मजबूत हो सकती हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की यह प्राथमिकता है कि लोगों को रोजगार मिले तथा आवश्यक सुविधाएं दी जाए, यह शॉपिंग मॉल अपने आप में एक मिसाल है।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद में अन्य ग्राम पंचायतों में भी इस प्रकार के शॉपिंग मॉल निर्मित कराए जाएं जिससे कि ग्राम पंचायतों की आय में वृद्धि हो तथा वह अपना सर्वांगीण विकास कर सके।
मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल ने बताया कि ग्राम पंचायत धमौरा में ग्राम समाज की जगह जहां पर कूड़ा कचरा एवं गंदे नाले की वजह से गंदगी थी और लोगों द्वारा इस जगह पर अतिक्रमण भी किया जा रहा था, उस स्थान पर यह शॉपिंग मॉल बनाने का प्लान तैयार किया गया। लोगों को पूरी पारदर्शिता के साथ दुकानें आवंटित की गई है। इन दुकानों को बनाने में सरकार की कोई भी धनराशि व्यय नहीं हुई है इसलिए ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने की यह एक शानदार पहल है।
जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन ने कहा कि यह शॉपिंग मॉल प्रदेश में प्रथम शॉपिंग मॉल के रूप में तैयार हुआ है तथा अन्य ग्राम पंचायतों में जहां पर जगह उपलब्ध है वहां पर शॉपिंग मॉल बनाने की कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम प्रधान ने ग्राम वासियों द्वारा इस कार्य में किए गए सहयोग के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत धमौरा के आसपास के 40-50 गांव के लोगों को यहां पर एक ही जगह उनकी जरूरत के सारे सामान तथा सुविधाएं प्राप्त होगी, जिससे उनका समय और धनराशि दोनों की बचत होगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख मिलक श्रीमती अर्चना गंगवार, खंड विकास अधिकारी मिलक धीरेंद्र पाल चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।