*श्री शिव शक्ति कावड़ सेवा शिविर के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।*
सहारनपुर , श्री शिव शक्ति कावड़ सेवा शिविर के द्वारा 23वा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। श्री शिव शक्ति कावड़ सेवा शिविर के संयोजक हितेश गर्ग ने बताया कि सहारनपुर मे आज 23वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमे समाज के लोगो का भरपुर सहयोग मिला। उन्होने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सावन माह मे शिव भक्तो की सेवा करने के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होने कहा कि भगवान भोले नाथ की कृपा से ये उनका 23वां विशाल भंडार है। जिसमे प्रयास रहता है कि शिव भक्तो के लिए विशेष से विशेष व्यवस्था का प्रबन्ध किया जा सके। विशाल भंडारे मे पहुंचे भाजपा नेता राकेश जैन ने विशाल भंडारे का आयोजन करने पर आयोजको के प्रयासो की काफी सराहाना की। विशाल भंडार मे श्री शिव शक्ति कावड़ सेवा शिविर से जुडे कई पदाधिकारी शामिल रहे।