इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों की घोषणा-
आज बरेली रोड स्थित एक औद्योगिक गेस्ट हॉउस में आई आई ए रामपुर चैप्टर के नवनियुक्त चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने अपनी नई टीम की घोषणा की । एस के गुप्ता,रमेश अग्रवाल (रम्मी) संरक्षक , प्लाईवुड ब्यबसाई मनोज गर्ग को सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। मनोज गुप्ता को सीनियर वाईस चेयरमैन, उमेश अग्रवाल एवं आदर्श अग्रवाल को वाईस चेयरमैन , अजय अग्रवाल सी ए को ट्रेजरार ,एवं विनय बंसल को जॉइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया ।
शीघ्र ही विभिन्न सब्जेक्ट कमेटियों का गठन भी किया जाएगा।
चेयरमैन विपिन गुप्ता ने कहा कि उद्योगों पर लगातार सर्वे, छापेमारी कर उत्पीड़न किया जा रहा है इंडस्ट्री में आतंक व्याप्त है। इसकी सूचना राष्ट्रीय संगठन को दे दी गई है ।शीघ्र ही इस पर प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।
उपरोक्त सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 20 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। समारोह में नगर विधायक आकाश सक्सेना एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आई आई ए दिनेश गोयल एवं निकटवर्ती जिलों के चेयरमैन भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में अभी तक के सभी चेयरमैन को सम्मानित किये जाने का कार्यक्रम है।
मीटिंग में एस के गुप्ता, रमेश अग्रवाल, विपिन गुप्ता, श्रीष गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज गर्ग, दिलीप रस्तोगी, अजय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, विनीत रस्तोगी , डॉ बी बी शर्माराम रक्ष पाल यादव एवं के सी गुप्ता उपस्थित रहे सभी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी।