*गुलड़िया ट्यूला में 30 वर्षों से विचाराधीन चकबन्दी प्रक्रिया को 04 माह में पूर्ण कराने के निर्देश – जिलाधिकारी*
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिलाधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह द्वारा जनपद की चकबन्दी प्रक्रिया में पिछले 30 वर्षों से विचाराधीन ग्राम गुलडिया ट्यूला परगना व तहसील बिलासपुर की समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने चकबन्दी प्राधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम की चकबन्दी प्रक्रिया में तेजी लाई जाए तथा ऐसे ग्राम जिनमें चकबन्दी प्रक्रियाएं पिछले 10 वर्ष या उससे अधिक समय से गतिमान है वहां शीघ्र ही चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण की जाए।
बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी श्री संजय कुमार ने बताया कि ग्राम गुलडिया ट्यूला की चकबन्दी प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं एवं त्रुटियों का निराकरण किया जा रहा है। इस सन्दर्भ में ग्राम के पूर्व में निर्मित अन्तिम अभिलेख निरस्त करते हुए नए अभिलेख लिखाए जायेंगे।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा ग्राम के कृषकों व चकबन्दी समिति के पदाधिकारियों से भी वार्ता की गयी तथा निर्देशित किया गया कि यदि वर्तमान चकबन्दी प्रक्रिया से किसी भी काश्तकार को कोई समस्या हो, तो वे अवगत करा सकते हैं।
बन्दोबस्त अधिकारी चकबंदी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुरूप ग्राम गुलडिया ट्यूला परगना व तहसील बिलासपुर की चकबन्दी प्रक्रियाओं में तेजी लाते हुए अग्रिम 04 माह में प्रक्रियाएं पूर्ण किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।