रामपुर । (जयदीप गुप्ता उप संपादक) पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद में अपराधियों के सत्यापन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा समस्त क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में आज जनपद के थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, लूट, हत्या, डकैती, चोरी, गौकशी इत्यादि आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहने वाले अपराधियों को थाने पर बुलाकर, उनका भौतिक सत्यापन किया गया एवं उनकी उपस्थिति तस्दीक की गयी। सभी को हिदायत की गयी कि पुनः किसी भी अपराध में सम्मिलित न हो, यदि कहीं पर अपराध होता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दे। इसके अतिरिक्त जमीनतियों का भी सत्यापन किया गया। पुलिस द्वारा किये जा रहे इस कार्य से जनता में सहयोग की भावना उत्पन्न होगी