*नगर विधायक व असिस्टेंट कमिश्नर खाद्य विभाग ने किया कावड़ सेवा शिविर का उद्घाटन*
सहारनपुर , गागलहेडी शिवभक्तों की सेवा के लिये 20 सालों से कावड़ सेवा शिविर लगातार हिंडन नदी किनारे स्थित बजाज मोटर साईकिल एजेंसी पर कावड़ सेवा शिविर लगाया जाता हैं जो इस बार भी कवड़ियों की सेवा के लिये लगाया गया जिसका उद्धघाटन नगर विधायक राजीव गुम्बर व अशोक शर्मा असिस्टेंट कमीशनर खाद्य विभाग सहारनपुर तथा प्रदेश समन्वयक भाजपा नितिन राजपाल शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
बृहस्पतिवार को हिंडन नदी किनारे स्थित बजाज एजेंसी पर शाम के समय कावड़ सेवा शिविर का उद्धघाटन किया गया। जिसमे उद्धघाटन से पहले कांवड़ सेवा शिविर के शुभारंभ के दौरान विधायक ने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ मोबाइल चार्जिंग, कांवड़ियों के लिए स्नान घर और शौचालय की व्यवस्था देख कर उन्होंने शिविर के संचालक व पदाधिकारियों की सराहना की।
नगर विधायक राजीव गुबर ने कहा कि कांवड़ यात्रा श्रृद्धा और भक्ति की यात्रा है। इसमें शिवभक्त कांवड़िये जज्बे और भाव के साथ गंगाजल उठाते हैं। इस यात्रा में जब सामाजिक संगठन आगे आकर श्रद्धाभाव से इस तरह के शिविर लगाते हैं यह बहुत सराहनीय कार्य है जिसके लिए कावड़ संचालक संजय यादव व सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। प्रदेश समन्वयक भाजपा के नितिन राजपाल ने कहा इस शिविर में शिवभक्तो के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। शिविर कांवड़ यात्रा तक निरंतर चलेगा इस तरह के कार्य वही कर सकते हैं जिनके अंदर भगवान के प्रति आस्था हैं शिविर संचालक की पहले से ही विशेष आस्था रही इस लिये आज 20वा कावड़ सेवा शिविर लगाया गया इसके लिये आप बधाई के पत्र हैं
इस अवसर पर रामकिशन सैनी जिला कार्यवाह आरएसएस , राजपाल शर्मा वरिष्ठ कार्यकर्ता आरएसएस, संजय यादव जिला मंत्री सेवा भारती, रविकांत शर्मा जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख, संजय यादव, तेजेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, सुखबीर यादव, अभिनव यादव, विशाल यादव, सतपाल, मांगेराम चौधरी, विहान, अक्षत आदि शिविर के पदाधिकारी मौजूद रहे