*संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान के शुभारंभ पर शहर विधायक ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।*
विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में पूर्वान्ह 11:00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह की उपस्थिति में मा. शहर विधायक श्री आकाश सक्सैना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जागरुकता रैली का शुभारंभ किया गया। रैली मुख्य मार्ग से होते हुए जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर मा. विधायक ने कहा कि सभी अपने गांव एवं मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ-सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित करेंगे। घर के आस-पास साफ-सफाई रखेंगे।आस-पास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित है, तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिये सरकारी अस्पताल जाने हेतु प्रेरित करेंगे।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान (1 से 31 अक्टूबर 2024) एवं दस्तक अभियान (11 से 31 अक्टूबर 2024) का सफल कियान्वयन किया जाना है। अभियान के अंतर्गत ग्रामों/मोहल्लों में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, कचरे का निस्तारण, झाड़ियों की कटाई, कीटनाशक, लार्वानिरोधक रसायन का छिड़काव, फॉगिंग तथा संचारी रोगों से ग्रसित व्यक्तियों की पहचान कर उनके उपचार की व्यवस्था की जायेगी।
उन्होंने बताया कि दस्तक अभियान के अंर्तगत आशा तथा आँगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा बुखार के रोगियों की सूची, आईएलआई रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुष्ठ रोग तथा फाइलेरिया एवं कालाजार रोगियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची एवं साथ ही क्षेत्रवार ऐसे मकानों की सूची जहाँ घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन पाया गया हो को निर्धारित प्रपत्र पर तैयार कर उपलब्ध करायी जायेगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि सभी पशुबाड़ों की स्वच्छता, कचरा निस्तारण एवं मच्छररोधी जाली के प्रयोग हेतु पशुपालकों का गहन संवेदीकरण अभियान के अन्तर्गत किया जायेगा। क्लोरीनेशन डेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग आदि के विषय में छात्रों एवं अभिभावकों को अभियान के अन्तर्गत जागरूक किया जायेगा।
संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जानकारी दी गई।
रैली के शुभारम्भ के अवसर पर अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी, बायोलॉजिस्ट तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।