वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा ने किए नीलकंठ महादेव के दर्शन और माँ गंगा में स्नान
कैथल (कृष्ण प्रजापति): हरियाणा प्रदेश राइस मिलर एवं डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष एवं जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा ने श्रावण मास के पवित्र अवसर पर नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की। उन्होंने अपने सामाजिक मीडिया प्लेटफार्म पर इस आध्यात्मिक यात्रा की जानकारी सांझा की। छाबड़ा ने बताया कि नीलकंठ महादेव के दर्शन के बाद उन्होंने माँ गंगा में स्नान कर सभी के नाम की डुबकी लगाई। अमरजीत छाबड़ा ने माँ गंगा और महादेव से आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद नगर, प्रदेश, देश और समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि आजकल हरिद्वार के कोने-कोने में बम बम भोले, जय भोलेनाथ और जय गंगा मइयाँ के उद्घोष गूंज रहे हैं। सब जगह भक्तिमय माहौल है। कोई शिवभक्त कावड़ लेने आ रहा है तो कुछ कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे हैं। भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा की इस यात्रा ने उनके समर्थकों और भक्तों के बीच काफी उत्साह उत्पन्न किया है। उनके इस कदम को धार्मिक और सामाजिक एकता के प्रतीक के रूप में देखा जा रहा है। प्रसिद्ध समाजसेवी अमरजीत छाबड़ा का कहना है कि धार्मिक और आध्यात्मिक यात्रा न केवल व्यक्ति को आंतरिक शांति देती है, बल्कि समाज के कल्याण के लिए भी प्रेरणा प्रदान करती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे भी श्रावण मास के इस पवित्र समय में भगवान शिव और माँ गंगा का आशीर्वाद प्राप्त करें और समाज के कल्याण के लिए प्रार्थना करें।