तहसील मिलक के ग्राम करीमगंज में 26 जुलाई 2024 को अपराह्न 3:00 बजे गांव में एक लगभग दो वर्षीय बच्ची ओम सुधा पुत्री देवेंद्र कुमार की तालाब में डूबने की सूचना पर जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व उप जिलाधिकारी मिलक, सीओ मिलक, तहसीलदार, बीडीओ, नायब तहसीलदार एवं अन्य कर्मचारियों को तत्काल मौके पर भेजकर राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिये थे।
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक श्री विद्यासागर मिश्र के साथ गांव में पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी को तत्काल गोताखोर व अन्य दक्ष व्यक्तियों के सहयोग लेने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि टीम द्वारा बच्ची को खोजने/बरामद करने के लिए लगातार 23 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। प्रशासन एवं पुलिस द्वारा लगातार राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को तत्काल सुरक्षा की दृष्टि से आबादी क्षेत्र की साइड से लगे तालाब की बाउंड्री वॉल कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं और जनता से अपील की है कि ग्रामीण जन स्वयं सतर्क रहे साथ ही बच्चों को नदी या तालाब के नजदीक न जाने दें।