शासन की मंशा के अनुरूप ई-आफिस प्रणाली को जनपद में लागू किये जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक में अपर जिलाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को ई-आफिस पर कार्य करने हेतु डीआईओ (एनआईसी) से प्रशिक्षण प्रदान करा दिया गया है। ई-ऑफिस प्रणाली को कलेक्ट्रेट के अन्तर्गत सभी अनुभागों में लागू करा दिया गया है साथ ही 10 पत्रावलियों का आदान-प्रदान इसी माध्यम से कराकर कार्यवाही प्रारम्भ भी करा दी गई है।
जिलाधिकारी ने नगर पालिका, खनन अनुभाग और तहसील स्तर पर ई-आफिस प्रणाली से कार्य प्रारम्भ करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट/डीआईओ
(एनआईसी) को निर्देश दिये।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि द्वितीय चरण में विकास भवन व अन्य विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली से कार्य संपादित कराये जाएं।