हर साल की तरह इस बार भी वीर खालसा सेवा समिति की ओर से जिले के टॉपर्स बच्चों को सम्मानित किया गया आज भारत गार्डन में विभिन्न स्कूलों से आए यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड टॉपर्स बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया जिस प्रकार बच्चे बहुत खुश हुए इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक श्री आकाश सक्सेना जीने कहा बच्चों का सम्मान करना उनका हौसला बढ़ाना है वीर खालसा सेवा समिति बधाई के पात्र है जो समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा करती है और आज टॉपर्स बच्चों को सम्मानित करना बहुत ही खुशी की बात है समिति को जब भी मेरी जरूरत मैं समिति के साथ हूं समिति के अध्यक्ष सरदार निर्मल सिंह ने कहा वीर खालसा सेवा समिति सरदार निर्मल सिंह सिंह ने कहा बच्चों को सम्मान देकर बहुत ही खुशी की बात है जिसे आज बच्चे पुरस्कार सम्मान पाकर प्रसन्न है इस मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा समिति द्वारा पिछले 20 वर्षों से हर साल टॉपर्स बच्चों को सम्मानित करती है उनका हौसला बढ़ाती है आज भी वीर खालसा सेवा समिति की ओर से रामपुर जिले के टॉपर्स बच्चों को सीबीएसई यूपी बोर्ड के उन्हें प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया समाज सेवा के कार्य आगे भी जारी रहेंगे समिति की तरफ से पूर्व एमएलसी रामबाबू शास्त्री जी ग्रीनवुड केएमडी शाहिद जी प्रिंसिपल बलराम सिंह जी प्रिंसिपल सुरेंद्र सिंह जी प्रिंसिपल गुरप्रीत कौर व अन्य स्कूलों के शिक्षक लखविंदर सिंह व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र शर्मा जी डलवाड़ा सिंह जी रणजीत कौर सनी अरोरा नीतू अरोड़ा रणजीत कौर सभी को शॉल उड़कर सम्मानित किया गया इस मौके पर समिति के सभी सदस्य समाज से भी सरदार मनमीत सिंह भारत गार्डन के श्री शत्रुघ्न करेजा जी का सराहनीय सहयोग रहा करण दीप सिंह एडवोकेट सेवा सिंह मोनू सिंह कुलविंदर सिंह रणदीप सिंह सुखविंदर सिंह पड़ा मनजीत सिंह सुरजीत सिंह जगजीत सिंह गुरजीत सिंह बंटी अंजना अरोड़ा गुलशन अरोड़ा तरमदीप सिंह मनमीत सिंह विक्रम सिंह जोगिंदर सिंह हरविंदर सिंह सुरेंद्र सिंह भवनीत सिंह रजनीश दिलशाद अहमद गुरजीत सिंह बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे