*फर्जी गेटपास के साथ परिवहन करने वाले 02 ट्रक चालकों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज, फर्म का प्रोपराइटर भी नामजद।*
फर्जी गेटपास के आधार पर यूकेलिप्टस की लकड़ी ले जा रहे दो ट्रैकों को सीज करते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति मिलक के मंडी निरीक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह द्वारा जिले में कर-चोरी की घटनाओं को रोकने तथा निर्धारित प्रपत्रों के साथ माल वाहनों को संचालित कराने के संबंध में समय-समय पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बीती 23 जुलाई को कृषि उत्पादन मंडी समिति मिलक में तैनात मंडी निरीक्षक श्री धर्मेंद्र कुमार बरेली- दिल्ली हाईवे पर कृषि उत्पादों से संबंधित लोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान यूकेलिप्टस की लकड़ी लदे हुए दो ट्रकों को उन्होंने रोंका और लोडिंग के संबंध में जरूरी मंडी प्रपत्रों की जांच के दौरान पाया कि फर्म रॉयल इंटरप्राइजेज को सीतापुर जिले के अंतर्गत मंडी समिति हरगांव से इन दोनों वाहनों के कृषि उत्पाद लकड़ी जलौनी के गेट पास जारी किए गए थे जबकि इन दोनों ट्रैकों पर गोल लकड़ी यूकेलिप्टस लोड पाई गई। मंडी सचिव और मंडी निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से इन दोनों वाहनों से संबंधित फर्म के बारे में विस्तृत जांच की गई। जांच के दौरान पता चला कि फर्म द्वारा जालसाजी करके कंप्यूटर की सहायता से मूल गेटपास में फर्जीवाड़ा करके लकड़ी जलौनी यूकेलिप्टस के रूप में जारी गेट पास में कंप्यूटर एडिटिंग कराकर जलौनी शब्द हटाकर लकड़ी यूकेलिप्टस के रूप में गेट पास तैयार कराया गया। इसके अलावा गेटपास प्राप्त करने वाली फर्म रॉयल इंटरप्राइजेज का लाइसेंस सीतापुर स्थित मंडी समिति हरगांव में पंजीकृत है और मंडी समिति के अभिलेखों के अनुसार इस फार्म के प्रोपराइटर सत्यम गुप्ता हैं परंतु चेकिंग के दौरान ज्ञात हुआ कि लकड़ी के सम्बंध में जिस फर्म का जीएसटी ई- वे बिल प्रयुक्त किया गया है उस फर्म का जीएसटी पंजीकरण मुरादाबाद में है और उसके प्रोपराइटर मो0 असीर हैं।
इस पूरे फर्जीवाड़े की पुष्टि होने पर मंडी निरीक्षक ने थाना मिलक में ट्रक वाहन संख्या एचआर 74- 5401 के चालक, ट्रैक वाहन संख्या एचआर 45सी- 6782 के चालक तथा फर्म रॉयल इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर के विरुद्ध बीएनएस की धारा 318 (4), 338, 336(3), 340(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है।