जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसपी सिंह सहित जनपद में तैनात सभी चिकित्सा अधीक्षकों व चिकित्सा विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जिला अस्पताल सहित जनपद में स्थापित सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर आमजन को बेहतरीन चिकित्सा सुविधायें मुहैया कराई जायें।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी चिकित्सा अधीक्षक यह सुनिश्चित करें कि आशाओं की प्रोत्साहन धनराशि केे भुगतान में किसी भी प्रकार की अनियमिततायें संज्ञान में नहीं आनी चाहिए, इस पर विशेष ध्यान दें और समय से उनकी प्रोत्साहन धनराशि का भुगतान सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि सभी चिकित्सा अधीक्षको और आशाओं का एक व्हाट्सऐप ग्रुप बनायें और उसकी मानीटरिंग स्वयं करें।
उन्होंने कहा कि जो आशायें कार्य नहीं कर रही है, उनके स्थान पर नई आशाओं की नियुक्ति की जाये साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को 15 दिवस के भीतर रिक्त पदों पर आशाओं का चयन नियमानुसार सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिये।