*पुलिस लाईन, रामपुर में विदाई समारोह का किया गया आयोजन
दिनांक 31.07.2024 को उत्तरप्रदेश पुलिस सेवा से सेवानिवृत होने पर रिजर्व पुलिस लाईन, रामपुर स्थित सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । पुलिस कर्मी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए अपना महत्वपूर्ण सराहनीय योगदान दिया गया है । सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा छाता, शॉल आदि देकर उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन भी मौजूद रहे ।
दिनांकः- 31.07.2024 को अधिवर्षता आयु पूर्णकर / एच्छिक सेवानिवृत्त होने वाले अधि0 / कर्म0 गण का सेवा विवरण इस प्रकार हैः-
01.उ0नि0ना0पु0 892120334 श्री विजय कुमार पुत्र स्वः श्री रामपाल सिहँ , ग्राम – भेलामा, थाना – महोली, जनपद – सीतापुर, दिनाँकः- 15.01.1989 को पुलिस लाईन हरदोई में आरक्षी ना0पु0 के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनाँकः- 31.07.2024 को 35 वर्ष 06 माह 16 दिवस सेवा कर सेवानिवृत्त हो रहे है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 06 स्थानो पर अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल में 10 नगद पुरस्कार एवं 10 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्वपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग आपका सदा आभारी रहेगा ।
वर्तमान तैनातीः- थाना – शहजादनगर, जनपद – रामपुर ।
02. मु0आ0स0पु0 840740180 श्री बलराज सिहँ पुत्र स्वः श्री तेजपाल सिहँ , ग्राम – सरकडा कमाल, थाना – रजबपुर , जनपद – अमरोहा , दिनाँकः- 01.10.1984 को 31 बी0एन0 पी0ए0सी रूद्रपुर आरक्षी पी0ए0सी0 के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनांकः- 31.07.2024 को 39 वर्ष 09 माह 30 दिवस सेवा कर सेवानिवृत्त हो रहे है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 06 स्थानो पर अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल में10 नगद पुरस्कार एवं 25 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्वपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग आपका सदा आभारी रहेगा ।
वर्तमान तैनातीः पुलिस लाईन रामपुर
03- मु0आ0स0पु0 860770033 श्री तारा चन्द पुत्र स्वः श्री रूप चन्द , ग्राम – चुरैला , थाना – बहेडी , जनपद – बरेली , दिनाँकः- 11.03.1986 को 02 बी0एन0 पी0ए0सी0 सीतापुर, आरक्षी पी0ए0सी0 के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनाँकः- 31.07.2024 को 38 वर्ष 04 माह 20 दिवस सेवा कर सेवानिवृत्त हो रहे है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 05 स्थानो पर अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल में 19 नगद पुरस्कार एवं 10 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्वपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग आपका सदा आभारी रहेगा ।
वर्तमान तैनातीः- रिजर्व पुलिस लाईन , जनपद – रामपुर ।
04- मु0आ0ना0पु0 820300061 श्री राजेश कुमार पुत्र स्वः श्री हरिराज शर्मा , ग्राम सिकन्दरपुर , थाना – अमरोहा देहात , जनपद – अमरोहा , दिनाँकः- 10.08.1982 को 24 बी0एन0 पी0ए0सी मुरादाबाद आरक्षी पी0ए0सी0 के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनाँकः- 31.07.2024 को 41 वर्ष 11 माह 21 दिवस सेवा कर सेवानिवृत्त हो रहे है, पूर्ण सेवा काल के दौरान 07 स्थानो पर अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल में 10 नगद पुरस्कार एवं 25 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्वपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग आपका सदा आभारी रहेगा ।
वर्तमान तैनातीः- थाना – कैमरी , जनपद – रामपुर
05- मु0आ0ना0पु0 002400062 श्री धनदीप कुमार पुत्र श्री समय सिहँ , ग्राम – सुल्तानपुर, थाना – हल्दौर , जनपद – बिजनोर , दिनाँकः- 01/12/2000 को रिजर्व पुलिस लाइन पिथोरागढ आरक्षी ना0पु0 के पद पर नियुक्त हुये थे, जो आज दिनाँकः- 31.07.2024 को 23 वर्ष 07 माह 30 दिवस सेवा कर एच्छिक सेवानिवृत्त हो रहे है , पूर्ण सेवा काल के दौरान 04 स्थानो पर अपनी सेवायें प्रदान की । आपको सम्पूर्ण सेवा काल में 02 नगद पुरस्कार एवं 05 उत्तम प्रविष्टि प्रदान की गयी है । आपने पुलिस विभाग को बहुत ही महत्तवपूर्ण समय दिया । आपकी सराहनीय सेवा के लिये पुलिस विभाग आपका सदा आभारी रहेगा ।
वर्तमान तैनातीः- रिजर्व पुलिस लाइन रामपुर ।