*जनपद में त्रिस्तरीय स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत 6 अगस्त को होगा मतदान*
*त्रि स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु जनरल मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट किए गए नियुक्त*
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी, (पंचायत) श्री जोगिन्दर सिंह ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग उ०प्र०, लखनऊ द्वारा जनपद में उप निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान पूर्व निर्धारित मतदान केन्द्र/स्थलों पर सम्पन्न कराया जायेगा। स्ट्रॉंगरूम निर्माण, मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि उपनिर्वाचन प्रक्रिया के अन्तर्गत मतदान की कार्यवाही 06 अगस्त 2024 को प्रातः 07ः00 बजे से सम्पन्न करायी जायेगी। मतदान दलों की रवानगी सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय से 05 अगस्त 2024 को पूर्वाहन 11ः00 बजे होगी। मतदान दल को प्रशिक्षण सम्बन्धित विकास खण्ड पर 05 अगस्त 2024 को पूर्वाहन 10ः00 बजे दिया जायेगा। मतगणना की कार्यवाही सम्बन्धित विकास खण्ड पर 08 अगस्त 2024 को पूर्वाहन 08ः00 बजे प्रारम्भ होगी। मतगणना दल को प्रशिक्षण सम्बन्धित विकास खण्ड पर 08 अगस्त 2024 को पूर्वाहन 07ः00 बजे दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि उपनिर्वाचन के अन्तर्गत होने वाले मतदान एवं मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष, स्वतन्त्र एवं शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु अधिकारियों को जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि विकास खण्ड चमरौआ में ग्राम पंचायत मडैयानकली के प्रधान ग्राम पंचायत पद हेतु प्राथमिक पाठशाला मडैयानकली में जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सदर एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी चमरौओ को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विकास खण्ड स्वार में प्रधान ग्राम पंचायत पद हेतु धनौरी प्राथमिक पाठशाला, यूनियर हाईस्कूल, केशोनगली प्राथमिक पाठशाला कैशोनगली में जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी स्वार तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी के नियुक्त किया गया है।
विकास खण्ड मिलक के ग्राम हुरमतनगर में सदस्य ग्राम पंचायत पद हेतु बेसिक स्कूल हुरमतनगर में जोनल मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी मिलक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट खण्ड विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है।