*अपराधियों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा —-अमित सिंह*
टोडरपुर/हरदोई
यूपी प्रभारी शराफत हुसैन
हरदोई जनपद के थाना मझिला पर आयोजित पत्रकार बैठक में थाना अध्यक्ष मझिला अमित सिंह ने कहा कि अपराधियों को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा अपराधियों पर मझिला थाने की पैनी नजर रहेगी और थाने आने वाले हर पीड़ित की बात सुनकर तत्काल मदद के लिए हरदोई पुलिस 24 घंटा तत्पर है और थाना क्षेत्र के आम जनमानस से अपील की अगर किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न होती है तो तत्काल डायल 112 पर सूचित करें और थाने के सीयूजी नंबर और अपना प्राइवेट नंबर भी दिया कि हमसे भी बात कर सकते है तत्काल समस्या का निदान कराया जाएगा, और पत्रकारों से अपील की आप लोग सत्यता के आधार पर ख़बरें प्रकाशित करते रहिए जिससे जो जानकारी पुलिस को नहीं होती है वह जानकारी भी खबरों के माध्यम से हम लोगों को हो जाती है और हम लोग उस खबर के माध्यम से जांचों प्रांत तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने का काम करते हैं। इसी क्रम में श्री सिंह ने कहा कि मैं जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला हूं और फरवरी 2024 में उन्नाव जनपद से हरदोई ट्रांसफर होकर आया था और उसके बाद कोतवाली शाहाबाद में एस एस आई के पद पर काम किया और उसके बाद हरियावां थाना अध्यक्ष बनाया गया और अब इसी माह पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा मझिला थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई जिसको मैं शासन प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाने पर हर पीड़ित की समस्या सुनकर तत्काल निस्तारण करने का काम कर रहा हूं और करूंगा। इस मौके पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार चौधरी, कान्स्टेबल दिपांशु छोकर, पत्रकार सत्यपाल सिंह, मुकेश राठौर, कपिल मिश्रा,मोहित गुप्ता, लाल मोहम्मद लकी, कमलेश कुमार, मुईन खान, नवनीत शुक्ला सहित दर्जनों की संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।

