राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश में खोला मोर्चा अवर अभियंता से मारपीट करने का आरोपी मोनू कुमार के विरुद्ध की कार्रवाई की मांग
सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता के साथ हुई मारपीट की घटना तूल पकड़ती जा रही है राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश में मंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक को ज्ञापन प्रेषित कर आरोपी मोनू कुमार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है
गौरतलब है कि सहारनपुर विकास प्राधिकरण के अवरअभियंता प्रदीप गोयल के साथ मारपीट की घटना को लेकर प्रदेश भर के कर्मचारी एकजुट होते नजर आ रहे हैं और यह विवाद बड़े आंदोलन का कारण भी बन सकता है राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश ने आरोपी मोनू कुमार के खिलाफ पूरी तरह मोर्चा खोल दिया है और वह पूरी तरह आंदोलन के मूड में नजर आ रहे हैं आज मंडल के डीआईजी अजय कुमार साहनी को राज्य परिषद द्वारा एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है जिसमें उन्होंने मोनू कुमार द्वारा अवर अभियंता प्रदीप कुमार गोयल द्वारा दुखी होकर साक्षात के आधार पर विगत 25 जुलाई को थाना सदर बाजार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई थी इनके द्वारा बताया गया है कि आरोपी मोनू कुमार ने कार्यालय में घुसकर मारपीट तथा सरकारी कागजों को फाड़ कर फेंक दिया था यह घटना गुंडा प्रवृत्ति में आती है जो समाज के लिए कलंक है उन्होंने कहा कि आधे घंटे बाद ही मोनू कुमार द्वारा अपनी स्थानीयता का गलत प्रभाव करते हुए अवर अभियंता के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कराई है जो स्वाभिक एवं संभव है
उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रारंभिक सूचना रिपोर्ट दर्ज होने वाले मामले में दूषितऔर कलंकित करने वाले आरोपी मोनू कुमार के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अतिशीघ्र कराई जाए और पुलिस को निर्देश दिया जाए की उनके खिलाफ कार्रवाई हो ताकि इस तरह की घटना सरकारी कार्यालय में दोबारा घटित ना हो
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में मुख्य रूप से अध्यक्ष इंजीनियर हरि किशोर तिवारी कार्यकारी अध्यक्ष इंजीनियर एम डी द्विवेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह अपर महामंत्री डॉ नरेश कुमार महामंत्री शिवचरण सिंह यादव उपस्थित रहे