रामपुर शहर में शौकत अली रोड पर स्थित रिलायंस स्मार्ट प्वाइंट पर बेचे जाने वाले कुछ खाद्य पदार्थों के संबंध में जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी। शिकायत का त्वरित संज्ञान लेते हुए समाधान एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के निर्देश पर अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा श्री सुनील कुमार शर्मा ने अपनी टीम के साथ स्टोर पर छापामार कार्यवाही की गई।
इस दौरान अमूल का पनीर व विनविक कंपनी का सोया पनीर (टोफू) प्रोडक्ट का नमूना नियमानुसार संग्रहित कर सील मोहर कर दिया गया।
अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा ने बताया कि इन नमूनों को विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित कर दिया गया है। रिपोर्ट में जिस प्रकार की कमी प्राप्त होगी, उसके आधार पर सुसंगत धाराओं में सम्बन्धित खाद्य कारोबारियों के विरूद्ध वाद दायर करने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार भी शामिल रहे।