*जिलाधिकारी ने किया ग्राम रहसैना में नव निर्मित पॉलिटेक्निक की निरीक्षण*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने तहसील मिलक के ग्राम रहसैना में नव निर्मित पॉलिटेक्निक का अपर जिलाधिकारी (वि0रा0), अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड लो0नि0वि0 एवं कार्यदायी संस्था तथा ठेकेदार के साथ निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता लो0नि0वि0 प्रान्तीय को अनुबन्ध में दी गयी शर्तों के आधार पर कराये जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये और पॉलीटेक्निक परिसर में रिटेनिंग वॉल एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग का कम से कम 03 स्थानों पर निर्माण कार्य कराये जाने के साथ ही तालाब से सुरक्षा हेतु समुचित दूरी पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कार्यदायी संस्था को समय से कार्य पूर्ण करने तथा वायर, बोर्ड, टाइल्स आदि का विभागीय मानकों के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि चिनाई आदि के कार्य में सुधार किये जायें।
उप जिलाधिकारी मिलक को पॉलीटेक्निक वाले मार्ग पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण को नियमानुसार हटाने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।