*हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में बैठक संपन्न*
*स्वाधीनता दिवस-2024 के अवसर पर हर घर फहरेगा तिरंगा*
*13 से 15 अगस्त तक किया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन*
मुख्य विकास अधिकारी श्री नंदकिशोर कलाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 13 से 15 अगस्त के मध्य संचालित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के तहत झंडों का निर्माण कराते हुए घर-घर वितरण कराने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाला 78वां स्वाधीनता दिवस गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी परम्परागत रूप से आकर्षक ढंग से मनाया जाएगा। झंडे को पुनः उपयोग में लाने के लिए झंडा संहिता का अनुपालन करते हुए हर घर तिरंगा का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने जिला पंचायत राज्य अधिकारी को समस्त ग्राम पंचायत के सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त विभागाध्यक्षों को अपने-अपने कार्यालयों/भवनों में तिरंगा लाइट के माध्यम से सजावट करने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को शहर के प्रमुख चौराहे, सरकारी भवनों व विद्युत पोलों पर तिरंगा लाइट लगाने के साथ-साथ जागरूकता कार्यक्रम रैली, प्रभात फेरी आदि निकालने के निर्देश दिए।
सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, सस्थाओं पर ध्वजारोहण, सामूहिक राष्ट्रगान कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। 13 से 15 अगस्त के मध्य शहीद स्मारकों पर राष्ट्रधुुन के साथ पुलिस, पीएससी बैंड का वादन किया जाए।
उन्होंने नगर पालिका परिषद और पंचायती राज अधिकारी को निर्देश दिये कि स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े समस्त स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करायें और साथ ही साइनेज भी लगवाए। जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस आयोजन के सम्बन्ध में शासन से निर्गत आदेशों का प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी पूर्ण रूप से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त सरकारी कार्यालय/शिक्षण संस्थान खादी से निर्मित ध्वज का ही आरोहण करेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा खादी से निर्मित ध्वजों की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने निर्देशित किया कि 13 से 15 अगस्त तक आम जनमानस को अपने-अपने घरों, कार्यालयों, वाणिज्य प्रतिष्ठानों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक प्रतिष्ठानों, आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में झंडा फहराने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार कर प्रेरित किया जाए।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एसपी सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री जाहिद हुसैन, एआरटीओ श्री राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित जिले व ब्लॉक स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहे।